महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले
ठाणे, 14 सितंबर। महाराष्ट्र के ठाणे में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल मामले बढ़कर 5,54,893 हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त मामले सोमवार को सामने आए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 11,351 पर पहुंच गई। ठाणे में महामारी के कारण मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,147 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 3,272 पर पहुंच गई है।
हिन्द वतन समाचार