दलितों पर अत्याचार करने वालों को संरक्षण दे रही है कांग्रेस सरकार : लाल सिंह
जयपुर, 13 सितंबर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने राजस्थान में कानून- व्यवस्था को लेकर सोमवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य में कानून- व्यवस्था ठप हो गई है।
भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा, ”कांग्रेस के नेता गहरी नींद में सोये हुए हैं, प्रशासन हठधर्मिता पर उतरा हुआ है।” उन्होंने कहा, ”जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां अत्याचारों को रोकने के लिये प्रभावी काम किया गया है।”
उन्होंने राज्य सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा, ”राज्य सरकार दलितों पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को संरक्षण देती है। हर सामूहिक बलात्कार के बाद सरकार मौन साधती है और प्रशासन निष्क्रिय रहता है। कांग्रेस नेता अपनी सरकार के पापों को छुपाने के कार्य कर रहे हैं।”
उन्होंने राज्य के थानों में बलात्कार की कथित घटनाओं पर कहा, ”जब रक्षक ही भक्षक हो जायेगा तो जनता की रक्षा कौन करेगा।”
इस अवसर पर एससी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बुलंदशहर से सांसद डॉ. भोला सिंह भी मौजूद थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट