कमीशन पर शराब की तस्करी, 6300 बोतलों के साथ पकड़ा

कमीशन पर शराब की तस्करी, 6300 बोतलों के साथ पकड़ा

नई दिल्ली। बोर्डर पार से अवैध शराब दिल्ली लाकर शराब बेचने वालों को सप्लाई करने वाले एक तस्कर को बाहरी जिले विशेष स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कमीशन पर काम करता था। आरोपी की पहचान जय किशन उर्फ संजू उर्फ मोनू के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल टैंपो(छोटा हाथी) और 126 कार्टन में रखी गई 6300 क्वार्टर देशी शराब की बोतलें जब्त की है। आरोपी शराब तस्करी के आधा दर्जन मामलों में शामिल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में हो रही अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए इंस्पेक्टर अजमेर सिंह के निर्देशन में एसआई दीपेंद्र सिंह एएसआई ऋषिकेश

हेड कांस्टेबल कृष्ण कांस्टेबल अजय और विशाल शराब बेचने वालों और तस्करी करने वालों को पकडऩे की कोशिश कर रहे थे। पुलिस टीम प्राईवेट वाहनों को गश्त करके बॉर्डरों पर निगाह लगाए हुए थी। साथ ही हरियाणा में अपने हयूमैन सॉर्से की भी मदद ले रही थी। पुलिस टीम को निहाल विहार में टैंपो में अवैध शराब की खेप आने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। टैंपो को जब रोका गया। चालक ने भागने की कोशिश की थी। जिसको मौके पर ही दबोच लिया गया। टैंपो की तलाशी लेने पर 6300 क्वार्टर देशी शराब जब्त की। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि हरियाणा सरकार की शराब की दुकान गांव पिपली, जिला सोनीपत, हरियाणा से खरीदी गई थी। यह शराब बाहरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों के शराब विक्रेताओं को सप्लाई की जानी थी। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ करने पर शराब बेचने वालों को भी पकडऩे की कोशिश कर रही है।

हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट