एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा समाज के लिए निशुल्क
मेडिकल कैंप और शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया
लखनऊ:- एमएसजी फाऊंडेशन का समाज के लिए एक और सरहनिया कदम निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजनलखनऊ के शाहनजफ में किया गया जिसमे 200 लोगो का मेडिकल चेकअप किया गया। इस मौके पर समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना यासूब अब्बास, श्री अनिल अग्रवाल जी प्रबंध निदेशक सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ एसोसिएशन लखनऊ एवम अध्यक्ष एंड एडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, श्री शिवपाल सांवरिया पार्षद राजाजीपुरम, श्री
राघवेन्द्र अवस्थी सयोजक सोशल मीडिया 171 पश्चिम विधानसभा लखनऊ , संयोगिता चौहान प्रधान अटारी गांव , डॉक्टर प्रियंका मौर्या मौजूद रही। इसके अलावा एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा अतिथि को सम्मानित किया गया। मेडिकल टीम में मुबसशीर खान ,खांसा खान , फलक बक़री , डॉक्टर आसिफ़ , जैनब अमीरा , डॉक्टर नमरा जुबैर मौजूद रहे । खुशनुमा कोचीन ,खुशनुमा फातिमा , फिजा फातिमा , शिजिन फातिमा , बासित आलम ,जाकिर आब्दी, जॉन बाखिर आदि शामिल रहे इन सभी को सम्मानित किया गया ।
50 बच्चो को शिक्षा सामग्री भी वितरित की गई
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से इमरान अली,अली अब्सा,असद मुर्तजा,नाविद आलम,साहिल मिर्जा ,अथर हुसैन,रेहान अब्बास मोहम्मद सादिक ने सबका अभिवादन किया और कैंप को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।
हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट