विद्यालय के छात्र पठन-पाठन के माध्यम से सड़क सुरक्षा मामले में होगें जागरूक

विद्यालय के छात्र पठन-पाठन के माध्यम से सड़क सुरक्षा मामले में होगें जागरूक

किशनगंज, 12 सितंबर। बिहार के किशनगंज जिला में विद्यालय के छात्र पठन-पाठन के माध्यम से सड़क सुरक्षा मामले में जागरूक होगें। रविवार को जिलाधिकारी ने कहा कि शनिवार को सड़क सुरक्षा मामले से संबंधित विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय में विद्याध्यन के

साथ-साथ कुछ रचनात्मक कार्य समय-समय पर हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय के पठन-पाठन में बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, पेंटिंग कंपटीशन, विचार गोष्ठी का आयोजन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता को दिया गया है, क्योंकि आज के छात्र कल के भविष्य हैं। इसीलिए सड़क सुरक्षा मामले में ज्ञान में भी विकास हो।

हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट