नायडू ने तमिल महाकवि सुब्रमण्यम भारती को दी श्रद्धांजलि
पुड्डुचेरी, 12 सितंबर। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तमिल महाकवि सुब्रमण्यम भारती को श्रद्धांजलि दी। वह तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां आए हुए हैं। गौरतलब है कि महाकवि भारती की 100वीं पुण्यतिथि शनिवार को यहां मनाई गई। उन्हें ‘महाकवि भारतियार’ के नाम से भी जाना जाता है। श्री
नायडू आज सुबह हवाई अड्डे पहुंचे और जहां से वह सीधे सुब्रमण्यम भारती स्मारक संग्रहालय पहुंचे और उन्होंने महाकवि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति के साथ केन्द्रशासित प्रदेश की उपराज्यपाल तिमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी भी थे।
हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट