जबलपुर: एमबीबीएस के छात्रों पर चाकुओं से हमला, देर रात तक पांच आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर: एमबीबीएस के छात्रों पर चाकुओं से हमला, देर रात तक पांच आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, 11 सितंबर। जबलपुर में बीती रात गणेश जी की प्रतिमा लेकर लौट रहे एमबीबीएस के चार छात्रों पर हॉस्टल के सामने ही कुछ युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया। लहुलुहान हालत में चारों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, शुक्रवार देर रात तक पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर मेडिकल कॉलेज के 4 एमबीबीएस छात्रों पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे बाहरी युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि पेंट-पुट्टी का काम करने वाला भीटा का युवक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के सामने एक युवती के साथ खड़ा था। एमबीबीएस छात्रों का कहना है कि युवक युवती आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे। हास्टल के सामने ऐसा करने से उन्हें मना किया गया तो वह विवाद करने लगा। वहीं गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि युवक-युवती को लेकर

एमबीबीएस छात्रों ने कुछ कमेंट किए थे। इस पर उनके बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद एमबीबीएस छात्र गणेश की प्रतिमा लेने निकल गए। तब तक भीटा निवासी युवक अपने 7-8 दोस्तों को बुला लाया था। रात करीब 8 बजे एमबीबीएस छात्र गणेश प्रतिमा लेकर डांस करते हुए हॉस्टल लौट रहे थे। इसी बीच वहां पहले से उनका इंतजार कर रहे आठ युवकों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में एमबीबीएस छात्र हरपाल चौधरी, प्रकाश जांगिड़, अन्वेष प्रताप और मुकेश छाबड़ा लहुलूहान हो गए। चारों के पीठ, जांघ व हाथ में चाकू के वार से गंभीर चोट आई है। दो एमबीबीएस छात्रों के ऑपरेशन करने

पड़े। युवती के साथ कमेंट किसने किया, पुलिस इस पहलू की भी जांच में जुटी है। घायलों के बयान के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर शुक्रवार देर रात तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने घायल छात्रों के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। जबलपुर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर पंकज सिंह ने घटना की निंदा करते हुए मामले में शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

‘हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट*