ओमबन्ना से आई रही बाइक के पीछे बैठा सवार गिरा, मौत
जोधपुर, 11 सितंबर। शहर के कुड़ी और मंडोर हलके में रात को हुई सडक़ दुर्घटनाओं में कोचिंग छात्रा और ओमबन्ना दर्शनार्थी की मौत हो गई। कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल मनफूल ने बताया कि बाड़मेर के मंडली निवासी 20 साल का गणपत पुत्र मांगीलाल भील और उसका चचेरा भाई भैराराम पुत्र बस्तीराम ओमबन्ना दर्शनार्थ गए थे। यह लोग वापिस अपनी बाइक लेकर लौट रहे थे। तब हाइवे स्थित सीटीसी होटल के सामने बाइक को अचानक से ब्रेक लगाने पर
गणपत नीचे गिर गया। इससे संभवत: वह डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे मथुरदास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस ने उसके भाई बीजरराम भील की तरफ से केस दर्ज किया। दूसरी तरफ मंडोर पुलिस ने बताया कि सुरपुरा क्षेत्र में नीम का बेरा निवासी 21 साल की पूजा पुत्री उम्मेदसिंह रीट की तैयारी कर रही थी। परीक्षा की तैयारी के लिए वह मण्डोर में आठ मील स्थित कोचिंग सेंटर जाती थी। हमेशा की तरह वह
कोचिंग सेंटर से मोपेड पर घर लौट रही थी। सुरपुरा रोड पर फैक्ट्री के पास पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए एक टैंकर ने मोपेड को चपेट में ले लिया। छात्रा नीचे गिर गई और उसके गंभीर चोट आई। खून अधिक बहने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आस-पास के लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर आए। वे छात्रा को अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
‘हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट*