कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए आगे बढ़े भारत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि भारत को कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिये सुलझाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। खान की यह टिप्पणी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ स्थल पर हुए एक विस्फोट में छह नागरिकों के मारे जाने के एक दिन बाद आयी है। खान ने ट्वीट किया, ‘भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा…बेगुनाह कश्मीरियों की हत्या के नये चक्र की कड़ी निंदा करते हैं।’

यह पहली बार नहीं है कि खान कश्मीर पर बोले हैं। गत सितम्बर में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की होने वाली एक बैठक भारतीय सुरक्षाकर्मियों की पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हत्या और पाकिस्तान द्वारा ‘एक आातंकवादी और आतंकवाद का महिमामंडन करते हुए एक डाक टिकट जारी करने का उल्लेख करते हुए भारत ने रद्द कर दी थी।’
उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध पूरे क्षेत्र के लिए लाभकारी होंगे। भारत का कहना है कि पूरा जम्मू कश्मीर राज्य देश का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान ने राज्य के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर रखा है।