रेल बेचने का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन बुधवार को

रेल बेचने का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन बुधवार को

अजमेर, 06 सितंबर। केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा रेलवे को पीपीपी मोड़ पर निजी कम्पनियों को बेचने की घोषणा से देशभर के रेल कर्मचारियों के साथ सभी देशवासी आहत है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी व मंडल सचिव अरुण गुप्ता ने बताया कि सरकार ने इससे पूर्व संसद में और अनेक खुले मंचों पर रेलवे का निजीकरण नहीं करने की

बात कही थी और अब वित्त मंत्री द्वारा मौद्रीकरण की घोषणा करके राष्ट्रीय सम्पदा, भारतीय रेल को बेचने का रोडमेप दिखाया है, यह बहुत ही निन्दनीय है। इसके विरोध में ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फैडरेशन और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के आह्वान पर कर्मचारी 8 सितम्बर को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे। इस विषय में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की जोनल कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई उसमें भारतीय रेल के 400 स्टेशनों, 256 गुड्स शैड, 15 रेलवे स्टेडियम, 1400 किलोमीटर. ट्रेक (लाइन) व बहुमूल्य जमीन को पीपीपी मोड पर बेचने की नीति का विरोध किया गया।