जेल में कैदी की मौत, मचा कोहराम
नवादा, 06 सितंबर। नवादा मंडल कारा में सोमवार को 35 वर्षीय कैदी गुड्डू कुमार की मौत हो गई। कारा अधीक्षक ने बीमार होने की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचाया गया।मौजूद चिकित्सक उसे बचा नहीं पाए । पुलिस जानकारी के अनुसार गुड्डू कुमार रजौली थाना के सोहद गांव का निवासी था । जिसे शराब तस्करी में बीते शुक्रवार को रजौली के धर्मपुर मोड़ के निकट शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। नवादा के मंडल कारा अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि कैदी ने बेचैनी की शिकायत की ।शिकायत के बाद भी कारा के गार्ड के साथ सदर अस्पताल भेज दिया गया ।जहां कुछ देर बाद ही चिकित्सक मृत करार दे दिए ।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।मृतक कैदी मंडल कारा के वार्ड नंबर 9 में रह रहा था। जिसे 3 दिन पूर्व शुक्रवार को शराब के साथ गिरफ्तारी के बाद भेजा गया था । हालांकि कैदी के भाई भोला सिंह ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है । डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती मामलों की जांच कर रहे हैं ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है। गुड्डू ही घर परिवार का दीपक था और सारे परिवार का भरण पोषण करता था। जबकि जेल के कैदियों ने बीमार होने की सूचना के बाद जेल प्रशासन द्वारा जल्द अस्पताल भेजने की बात कही है। सच्चाई है कि मौत पर किसी का नियंत्रण नहीं है । इश्वरीय ताकत के सामने इंसान कहीं भी कुछ नहीं।