आयुष्मान भारत का कार्ड केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में नहीं चलता है। यहां तो जांच के एवज में शुल्क जमा ही करना पड़ेगा। इसलिए कार्ड जेब में रखो। पैसे न हों तो सरकार के पास जाओ और उन्हीं से इलाज कराओ। शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा की सिफारिश पर ट्रॉमा सेंटर आए मरीज के साथ डॉक्टर व कर्मचारियों ने बदसलूकी की। महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड जब तीमारदारों ने दिखाया तो योजना के तहत इलाज करने से इनकार कर दिया।
चाचा हरीश का आरोप है कि लंबी जद्दोजहद के बाद मरीज को भर्ती किया। इसके बाद डॉक्टरों की जांच व पंजीकरण आदि की पर्ची थमा दी। हरीश चन्द्र ने बताया कि मरीज बेहद गरीब है। प्रधानमंत्री आयुष्यमान भारत का गोल्डन कार्ड भी है। कार्ड देख डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ भड़क उठे। बोले पर्ची में लिखी दवाएं बाहर के एक मेडिकल स्टोर पर मिलेंगी।
वहां से दवा लाओ। उसके बाद परिवारीजनों से मरीज की ड्रेसिंग करने को कहा।
वहीं केजीएमयू के प्रवक्ता ने कहा है कि विधायक रोशन लाल वर्मा के क्षेत्र का बर्न मरीज कल भर्ती हुआ था। जिसे वह देखने आए थे। मौजूदा समय में मरीज गांधी वार्ड में भर्ती है। इलाज में किसी भी तरह की अड़चन नहीं आ रही है।