राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर श्री कृष्णा फाउंडेशन ने शिक्षकों को बेस्ट टीचर्स एक्ससीलेंश अवार्ड से सम्मानित किया
लखनऊ। श्री कृष्णा फाउंडेशन (समाज सेवी संस्था) ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर, शिक्षक जो कि जिंदगी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते है उनको *बेस्ट टीचर्स एक्ससीलेंश अवार्ड* से सम्मानित किया। मल्टी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित एवं संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने बहुत से शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। ओमेक्स फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे श्रम स्कूल के अध्यापकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। श्री सोनी का कहना है कि माता पिता के बराबर का स्थान रखने वाले शिक्षक को हमेशा सम्मान देना चाहिए क्योंकि वह हमारे गुरु होने के साथ वह हमें सही तरीके से जीवन जीने का मार्ग दर्शन भी देते है। श्री सोनी ने शालिनी तिवारी, डॉ दिव्या चोपड़ा, श्रीमती सुमन, श्रीमती सुधा शुक्ल, श्रीमती सीता वर्मा महसी बहराइच, अनूप कुमार, डॉ अरुणा आँचल, श्रीमती आशा जैन, डॉ कविता बत्रा, डॉ आर के बिस्वास, डॉ रुचि बिस्वास, श्री जगदीसभाई, श्री कमलेश, श्रीमती कविता दुआ, श्री कृष्ण चंद्र, माधुरी शर्मा, महेश कुमार सोनी, डॉ मोनिका दहिया,श्री नवीन कुमार, डॉ नितिका गौर, नीलू कुमारी, ओम प्रकाश शर्मा, पूनम शर्मा, श्री प्रभाकर द्विवेदी, प्रमोद कुमार,श्रीमती रामिलाबेन, श्रीमती सरोज, वीरेंद्र कुमार एवं कई और शिक्षकों को सम्मानित किया।