शासन की सख्ती के बावजूद भी तेज गति बरकरार
खटीमा/उत्तराखंड:- देर रात तेज गति से आ रही कार भूड़ छोटी नहर पुलिया में टकरा गई। स्पीड इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग भी खुल गए। भूड़ छोटी नहर पर पुलिया नही होने से अक्सर दुर्घटना होती है। नेशनल हाईवे पर पुलिया न होना गंभीर विषय है। इस तरह की ये हाल ही में तीसरी दुर्घटना है।
वही हरिद्वार के थाना कनखल में सुबह तड़के यात्रियों की कार नहर में गिर गई जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है यात्री हरियाणा से हरिद्वार आए थे प्रेम नगर आश्रम चौक नेशनल हाईवे के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और घायलों को नागरिक अस्पताल भेजा गया।
पत्रकार गुड्डू खान की रिपोर्ट