रोहित शर्मा ने खेल को टीम के जरुरत के हिसाब से खेला: जहीर खान

रोहित शर्मा ने खेल को टीम के जरुरत के हिसाब से खेला: जहीर खान

नई दिल्ली, 05 सितंबर। भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाते हुए 127 रन की पारी खेली जिसे खूब सराहा जा रहा है। पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि रोहित तीसरे दिन के खेल को टीम के जरुरत के हिसाब से खेला। 34 वर्षीय बल्लेबाज रोहित ने कठीन परिस्थितियों में बल्लेबाजी को आसान बनाते हुए उन्होंने टेस्ट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए। जहीर खान ने क्रिकबज चैटर में बात करते हुए कहा, उनके इरादे साफ थे। उन्होने वहां परिस्थितियों को समझा और नए गेंद खेलते समय उन्होंने अपने आप को समय दिया बाहर जाने वाली गेंदों को उन्होंने जाने दिया और उसी गेंद को खेला जो उनके क्षेत्र में था। जहीर ने आगे कहा, द ओवल की पिच में बाउंस होती है, रोहित शर्मा को बाउंस और तेज गति से आने वाली गेंदे पसंद है और उन्होंने खेल को टीम के जरुरत के हिसाब से खेलते हुए शानदार शतक लगाया।