खुशाली कुमार ने पूरा किया फिल्म ‘डेढ़ बीघा जमीन’ का पहला शेडूयल…
मुंबई, 04 सितंबर । गुलशन कुमार की बहन खुशाली कुमार ने अपनी आगामी फिल्म डेढ़ बीघा जमीन की शूटिंग पूरी कर ली हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरे साझा करते हुए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “डेढ़ बीघा जमीन की शूटिंग हुई पूरी। यह एक काफी सीखने और अपने बारे में खुद को खोजने वाली एक दिल छू जाने वाली कहानी थी। मैं अपने काफी शांत और सहज डायरेक्टर पुलकित को धन्यवाद देती हूं। और मेरे को-स्टार प्रतीक गांधी को भी धन्यवाद देना चाहूंगी जोकि एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं जिनसे मैने हर रोज एक नयी चीज सीखी।और मुकेश छाबड़ा को धन्यवाद।”
बता दें कि इस फिल्म में प्रतीक गांधी और खुशाली कुमार दोनो ही मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे।इससे पहले खुशाली आर माधवन के साथ फिल्म दही चीनी में नजर आने वाली थी परंतु ऐसा ना हो सका। खुशाली कुमार कई म्यूजिक विडियोज में नजर आ चुकी है।
डेढ़ बीघा जमीन खुशाली की ऑफिशियल बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म की तैयारी करने के लिए खुशाली शूटिंग से दो दिन पहले ही झांसी चली गई थीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…