अमांपुर चेयरमेन कमांडो चाँद अली ने अपने जन्म दिन पर गोवंशों को खिलाया गुड़ और चारा…
कमांडो चाँद अली खान ने अपने जन्मदिन को बनाया यादगार, कटा केक…
अमांपुर/कासगंज। चेयरमेन कमांडो चांद अली खान ने अपना जन्मदिन नगर पंचायत कर्मियों संग सादगी से केक काटकर मनाया। और लोगों ने एक सुर में हैप्पी बर्थ डे बोलकर लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर चेयरमेन चांद अली ने कान्हा गौशाला में गोवंशों को गुड़ और हारा चारा खिलाया। वही पौधारोपण भी किया। गौशाला में गोवंशों के रख रखाव भूसा, हरे चारे, पानी की समुचित व्यवस्थाओं को देखा। गोवंशों को चारा, पानी, समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर चेयरमेन चांद अली खान, सभासद, आकाश गुप्ता सर्राफ, आकाश शाक्य, रियाज खान, संजू यादव, आदि मौजूद रहे।
संवाददाता मुकेश यादव की रिपोर्ट…