प्राची यादव 200 मीटर कैनो वीएल2 फाइनल में अंतिम स्थान पर रहीं…
तोक्यो, 03 सितंबर । भारत की प्राची यादव शुक्रवार को यहां तोक्यो ओलंपिक की महिलाओं की एकल 200 मीटर वीएल2 कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल में निराशाजनक आठवें स्थान पर रहीं।
प्राची ने रेस 1:07.329 सेकेंड में पूरी की जिससे वह पोडियम स्थान हासिल करने में असफल रहीं।
ब्रिटेन की एम्मा विग्स ने 57.028 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीता जबकि रियो में कांस्य जीतने वाली सुजान सेपेल ने 1:01.481 सेकेंड के समय से रजत पदक हासिल किया। ब्रिटेन की जेनेट चिपिंगटन को 1:02.149 सेकेंड के समय से कांस्य पदक मिला।
प्राची ने 1:07.397 सेकेंड के समय से सेमीफाइनल में तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था।
प्राची भारत के लिये पैरा तैराक चैम्पियन थीं जिसके बाद अपने कोच की सलाह के बाद वह कैनोइंग में आ गयीं।
केए2/वीएल2 क्लास में केवल वही एथलीट हिस्सा लेते हैं जो अपनी बांह और उदर के हिस्से से खुद को आगे बढ़ा सकते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट