तिमारपुर में बनेगा एसओएल का पूर्वी क्षेत्रीय केंद्र, वीसी ने किया शिलान्यास

तिमारपुर में बनेगा एसओएल का पूर्वी क्षेत्रीय केंद्र, वीसी ने किया शिलान्यास

नई दिल्ली, 02 सितंबर। दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) का पूर्वी क्षेत्रीय केंद्र, उत्तर पूर्वी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर पीसी जोशी ने किया। प्रिंसिपल प्रोफेसर यूएस पांडे ने बताया कि स्कूल ऑफ लर्निंग के ईस्ट सेंटर के लिए डीडीए ने तिमारपुर प्लॉट नंबर 4 में 21 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की है। इस भूमि पर सात मंजिला सुरभि क्षेत्र केंद्र का निर्माण किया जाएगा।

इस सेंटर के बन जाने से दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को उनके दरवाजे पर गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी। विभिन्न छात्र सहायता सेवाएं जैसे- प्रवेश, शैक्षणिक परामर्श सत्र, अध्ययन सामग्री का वितरण, परीक्षा आदि इस केंद्र में प्रदान किए जाएंगे। यह केंद्र दिल्ली विश्वविद्यालय की अविश्वसनीय पहचान बनेगा।

इस मौके पर स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के डायरेक्टर प्रोफेसर बलराम पानी, रजिस्टार विकाश गुप्ता, एडीशनल डायरेक्टर जनरल सीपीडब्लूडी एसपी चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर बेस्ट डॉक्टर सुधीर शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर ईस्ट केबी गुप्ता, विश्वविद्यालय अभियंता अनुपम श्रीवास्तव और प्रो बी डब्ल्यू पांडे, डीन वर्क्स, डीयू के साथ सीपीडब्ल्यूडी और स्कूल ऑफ लर्निंग के अधिकारी मौजूद रहे।