भीम आर्मी ने उठायी शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग, छह सितम्बर को आंदोलन
लखनऊ, 01 सितंबर। लखनऊ में शिक्षक भर्ती की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को भीम आर्मी के संयोजक चन्द्रशेखर आजाद का साथ मिल गया है। भीम आर्मी ने शिक्षक भर्ती करने और भर्ती में आरक्षण लागू करने की मांग कर 06 सितम्बर को आंदोलन की घोषणा की है।
चन्द्रशेखर आजाद बीते एक सप्ताह से लखनऊ में डटे हुए हैं। लखनऊ में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के बीच भी चन्द्रशेखर ने आरक्षण के बिन्दु पर अपनी बातों को रखा है। वह शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग करते हुए भीम आर्मी के पदाधिकारियों को प्रदर्शन में शामिल कर रहे हैं।
चन्द्रशेखर आजाद ने बुधवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग पुन: दोहराते हुए 06 सितम्बर को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को लखनऊ बुलाया है। चंद्रशेखर ने लखनऊ चलो का नारा दिया है। भीम आर्मी के बुंदेलखंड के संयोजक अखिलेश वर्मा ने बताया कि वह अपने हजारों साथियों के साथ आगामी सोमवार को 06 सितम्बर के दिन लखनऊ आने वाले हैं। इस बार भर्ती में आरक्षण लेकर ही वापस जायेंगे।
वहीं शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन कर रहे एक दूसरे गुट के अभ्यर्थियों ने कहा कि भीम आर्मी ने उनके आंदोलन पर कब्जा कर लिया है। अगर आंदोलन करना ही है तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता एकत्रित होकर उन्हें बाहर से समर्थन करें।