झारखंड में कोरोना से 20 मरीज ठीक हुए, 12 नये मामले
रांची, 01 सितंबर। झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 मरीज ठीक हुए हैऔर इसके 12 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से दो, देवघर से एक ,धनबाद से एक, गोड्डा से एक, जामताड़ा से तीन, सिमडेगा से एक, और सरायकेला से एक कोरोना के नये मरीज मिले है।
राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 347867 हो गया हैं और अबतक टोटल 13354056 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 130 सक्रिय केस हैं जबकि राज्य में कोरोना के 342605 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5132 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।