टीकाकरण करा चुके खिलाड़ियों पर आस्ट्रेलियाई ओपन में होंगी कम पाबंदियां…
मेलबर्न, 01 सितंबर। विक्टोरिया राज्य के खेल मंत्री मार्टिन पेक्युला ने कहा है कि जनवरी में होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों ने अगर कोविड-19 टीकाकरण कराया है तो वे मेलबर्न के आसपास आवाजाही में कम पाबंदियों की उम्मीद कर सकते हैं।
पेक्युला ने साथ ही कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि 2022 के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का आयोजन मेलबर्न पार्क में 17-30 जनवरी तक होगा।
टेनिस आस्ट्रेलिया ने हालांकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों के लिए पृथकवास की जरूरतों या टीकाकरण से जुड़े नियमों का उल्लेख नहीं किया है।
पेक्युला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीकाकरण करा चुके खिलाड़ियों को मेलबर्न के अधिक स्वतंत्रता होगी।
पेक्युला ने बुधवार को मेलबर्न रेडियो स्टेशन से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि टीकाकरण नहीं होने पर आपको आस्ट्रेलिया में प्रवेश की स्वीकृति मिलेगी या नहीं लेकिन मैं स्पष्ट हूं और मुझे यकीन है कि टीकाकरण नहीं कराने वाले खिलाड़ियों और टीकाकरण करा चुके खिलाड़ियों के लिए नियम काफी अलग होंगे।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…