शिवराज ने हादसे में नागरिकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया, सहायता की घोषणा
भोपाल, 31 अगस्त। राजस्थान के नागौर जिले में आज सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौहान ने मृत श्रद्धालुओं के आश्रितों को दो दो लाख रुपयों की सहायता और घायलों के इलाज का खर्च वहन करने की घोषणा की है। श्री चौहान ने ट्वीट में लिखा है ‘राजस्थान के नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास भीषण सड़क हादसे में उज्जैन के 11 भाई बहनों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ऊं शांति।’ श्री चौहान ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे और राज्य के सभी नागरिक प्रभावितों के साथ हैं। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को दो दो लाख रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार सभी घायलों के इलाज का संपूर्ण खर्च वहन करेगी।