अदिति स्वीडन में संयुक्त 10वें और वाणी संयुक्त 38वें स्थान पर…
फिस्केबैकस्किल (स्वीडन), 30 अगस्त। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां डिड्रिकसंन्स स्काफ्टो ओपन के अंतिम दौर में बोगी फ्री दो अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 10वें स्थान पर रहीं। तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली 23 साल की तीन बार की एलईटी विजेता अदिति का कुल स्कोर चार अंडर 203 रहा। वहीं वाणी कपूर 71, 69 और 73 के कार्ड से संयुक्त 38वें स्थान पर रहीं। अन्य भारतीयों में अमनदीप द्राल और आस्था मदान कट में जगह बनाने से चूक गयी थीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…