ईरानी राष्ट्रपति ने नए परमाणु प्रमुख की नियुक्ति की…
तेहरान, 30 अगस्त। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने मोहम्मद एस्लामी को ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एस्लामी, पूर्व परिवहन और शहरी विकास मंत्री, अली अकबर सालेही की जगह लेंगे, जिन्होंने अगस्त 2013 से एईओआई प्रमुख के रूप में कार्य किया है।
एस्लामी 65 साल के हैं और उनके पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री है। उन्होंने पूर्व में ईरान के मजांदरान प्रांत के गवर्नर, रक्षा मंत्रालय के उप मंत्री और ईरान एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्च रिंग इंडस्ट्रियल कंपनी के सीईओ के रूप में भी काम किया है। एईओआई देश के परमाणु कार्यक्रमों की देखरेख करने और संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ तेहरान के सहयोग को संभालने के प्रभारी हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…