टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा खेसारीलाल यादव का गाना ‘दुपट्टा कतल करे…
मुंबई, 30 अगस्त । भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक खेसारीलाल यादव का नया गाना ‘दुपट्टा कतल करे’ ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। सारेगामा हम भोजपुरी पर खेसारीलाल यादव का गाना ‘दुपट्टा कतल करे’ रिलीज हुआ है। गाने को लेकर खेसारी लाल यादव बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “उनके इस गाने पर कोई भी झूमने को मजबूर हो जायेगा। उन्होंने बताया कि यह गाना उन्होंने भी मेकिंग के दौरान खूब एन्जॉय किया है, इसलिए उम्मीद भी है कि लोगों को यह खूब पसंद आने वाला है।” गौरतलब है कि खेसारीलाल यादव के साथ इस गाने के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ मोहिनी वार्ष्णेय भी नजर आ रही है। गाने के म्यूजिक डायरेक्टर रवि राज देवा हैं, लिरिक्स श्याम आज़ाद का है।डायरेक्टर बिभांशु तिवारी है, कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं और डीओपी वेंकट महेश हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…