रितेश पांडे का गाना तेरो लल्ला मईया रिलीज…
मुंबई, 30 अगस्त। भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे का नया गाना तेरो लल्ला मईया कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिलीज किया गया है। फिल्मकार दीपक शाह ने तन्वी म्यूजिक के बैनर तले पहला गाना ‘तेरो लल्ला मईया’ रितेश पांडे की आवाज में रिलीज किया है। इस मौके पर दीपक शाह ने कहा कि जैसे मैंने साफ सुथरी पारिवारिक फिल्मो के माध्यम से आप सभी को मनोरंजन किया हैं, वैसे ही अपनी कंपनी तन्वी म्यूजिक से आपके लिए पूरे परिवार के साथ देखने लायक गाने लेकर आपका मनोरंजन करूंगा, जिसकी शुरुआत तेरो लल्ला मईया से हो गयी है, और इस गाने को एक मिलियन यानी कि 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।इस गाने को रितेश पाण्डेय ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है.
गाना ‘तेरो लल्ला मईया’ चांदनी सिंह, रितेश पाण्डेय और अंजना सिंह पर फिल्माया गया है।लिरिक्स और म्यूजिक संतोष पुरी का हैं। कोरियोग्राफर प्रवीन सेलार हैं और इसके निर्देशक धीरु यादव हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस गाने के वीडियो को तन्वी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…