प्रधानमंत्री ने झाझरिया, गुर्जर को पैरालंपिक में पदक जीतने पर बधाई दी…
नई दिल्ली, 30 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर देवेन्द्र झाझरिया और कांस्य पदक जीतने पर सुंदर सिंह गुर्जर को बधाई दी और कहा कि देश को दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘देवेंद्र झाझरिया का शानदार प्रदर्शन। हमारे सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक झाझरिया ने रजत पदक जीता है। वह भारत को लगातार गौरवान्वित करते रहे हैं। उन्हें बधाई और भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं।’’ दो बार के स्वर्ण पदक विजेता झाझरिया ने भाला फेंक के एफ46 वर्ग में रजत पदक जीता। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने गुर्जर को बधाई देते हुए कहा, ‘‘सुंदर सिंह गुर्जर के कांस्य जीतने पर भारत हर्षित है। उन्होंने शानदार साहस और समर्पण दर्शाया है। उन्हें बधाइयां और भविष्य को लेकर शुभकामनाएं।’’
गुर्जर पुरुषों के भाला फेंक के एफ46 स्पर्धा में झाझरिया के बाद तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने कांस्य पदक जीता। एफ46 में एथलीटों के हाथों में विकार और मांसपेशियों में कमजोरी होती है। इसमें खिलाड़ी खड़े होकर प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं। बाद में प्रधानमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों से बात की और उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक झाझरिया के प्रदर्शन की सराहना करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आप महाराणा प्रताप की भूमि से हैं और आप भाला फेंकते जा रहे हैं।’’ उन्होंने गुर्जर से कहा, ‘‘आपने सुंदर काम कर दिया।’’ दोनों पदक विजेताओं ने खिलाड़ियों का लगातार उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…