निशानेबाज उनहालकर चौथे स्थान पर रहे…

निशानेबाज उनहालकर चौथे स्थान पर रहे…

तोक्यो, 30 अगस्त। भारतीय निशानेबाज महावीर स्वरूप उनहालकर सोमवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। उनहालकर ने कुल 203.9 अंक बनाये। कोल्हापुर का यह 34 वर्षीय निशानेबाज एक समय आगे चल रहा था लेकिन छठी सीरीज में 9.9 और 9.5 अंक बनाने से वह पदक की दौड़ से बाहर हो गये। चीन के चाओ डोंग (246.5) ने पैरालंपिक रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। यूक्रेन के आंद्रीइ डोरोशेंको (245.1) ने रजत और कोरिया के जिन्हो पार्क (224.5) ने कांस्य पदक जीता। भारत के एक अन्य निशानेबाज दीपक क्वालीफाईंग दौर में ही बाहर हो गये। उन्होंने 592.6 अंक के साथ 20वां स्थान हासिल किया था। उनहालकर 615.2 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहकर आठ खिलाड़ियों के फाइनल्स में पहुंचे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…