एएमआई ऑर्गेनिक्स का आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा, कीमत 603-610 रुपये प्रति शेयर…
नई दिल्ली, 27 अगस्त । विशेष किस्म के रसायन बनाने वाली कंपनी एएमआई ऑर्गेनिक्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने 570 करोड़ रुपये प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत 603-610 रुपये प्रति शेयर तय की है। कंपनी ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा और तीन सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है, जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 60,59,600 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। कंपनी ने आईपीओ से पहले नियोजन से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके बाद ताजा निर्गम के आकार को 300 करोड़ रुपये से घटाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया। आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों के लिए किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…