रुक सकता था सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्महत्या प्रकरण…
लखनऊ 21 अगस्त। अमिताभ ठाकुर ने सांसद अतुल राय बलात्कार केस में युवक की मौत के लिए सरकार को सीधे-सीधे जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें किसी व्यक्ति ने 05 नवंबर 2020 को एक विडियो भेजा था, जिसमे एक युवक द्वारा सांसद रेप केस में न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की बात कही जा रही थी। इस पर अमिताभ ने एसएसपी वाराणसी को इसका संज्ञान लेने का अनुरोध किया था। इसके बाद उन्हें सीओ भेलूपुर,वाराणसी की जाँच आख्या व् कुछ विडियो तथा ऑडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई, जिसमे सोनभद्र जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी अंगद राय व् इस युवक की इस मुकदमे से सम्बंधित बातचीत थी। इसके अलावा जेल में बंद अंगद राय के दो मोबाइल से कुल 13672 बार अलग-अलग लोगों से बातचीत का भी उल्लेख था।
अमिताभ ने इन तथ्यों के सम्बन्ध में भी प्राप्त अभिलेखों के आधार पर पत्र लिखकर डीजीपी से जाँच की थी। अमिताभ ने कहा कि यदि उनके द्वारा दिए गए सभी तथ्यों की उसी समय निष्पक्षता से कार्यवाही की गयी होती तो आज एक युवा की दुखद मौत नहीं होती।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…