पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी- राजेश वर्मा…
एलजेए की ओर से सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में लगाए गए पौधे…
बिसवां (सीतापुर)। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्राम खभापुरवा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसको संबोधित करते हुए सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण नितांत आवश्यक है। उन्होने कहा कि वृक्ष जीवन दाई है, वृक्षों से हमें शुद्ध हवा व आक्सीजन प्राप्त होती है।
सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि बिना पेड़ पौधों के संसार में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। वृक्ष ही जीवन का आधार है। हर मनुष्य को अपने जीवन में पौधे अवश्य लगाने चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक मोहित जायसवाल, राजकुमार बज, मनोज वर्मा, बबलू वर्मा, पीयुष शर्मा, निशांत वर्मा, संजय सिंह चांद, आशीष गुप्ता, पीयुष मौर्या, ऋषि कपूर एवं आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,