*तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग,*
*प्रेमिका ने शादी से इन्कार किया तो प्रेमी ने गोली मार दे दी जान*
*जींद/हरियाणा।* जींद के गांव अहिरका के ओवरब्रिज की दीवार पास युवक ने बुधवार को देशी कट्टे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले का पर्दाफाश हो गया है। सदर थाना पुलिस ने 7 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मृतक युवक नरवाना के बीरबल नगर निवासी विकास ने सुसाइड नोट में चमेला कालोनी की युवती और परिवार के सदस्यों के नाम लिखे हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई अनिल ने बताया कि वे तीन भाई हैं। उसका छोटा विकास बिजली मिस्त्री का काम करता था। विकास का युवती के साथ पिछले तीन साल से अफेयर था।
पिछले साल युवती ने विकास से शादी करने से मना कर दिया था। अनिल और उसका पिता हरिकेश युवती के घर पर विकास की शादी के लिए गए। युवती और उसके परिवार वालों ने शादी करने से मना कर दिया। शादी से मना करने के बाद विकास परेशान रहने लग गया।
पिछले साल उसने अपने हाथ व गले पर ब्लेड मार लिये थे। जिसमे मरने से बच गया था। 14 अगस्त को उनके घर पर पुलिस आई और विकास के बारे मे पूछने लगे, तो स्वजनों ने पूछा कि क्या बात हो गई। पुलिस ने बताया कि युवती के भाई ने विकास के खिलाफ उनके मकान में उनके ऊपर गोली चलाने के लिए विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रखा है।
स्वजनों ने पुलिस को बताया कि विकास एक अगस्त से घर से गायब है। उसका पता लगते ही पुलिस के समक्ष पेश कर देंगे। बुधवार को सूचना मिली कि विकास ने जींद में नरवाना रोड पुल के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जब स्वजन मौके पर पहुंचे, तो विकास के पास खाली शराब की बोतल व बीयर की बोतल बैग में रखी हुई थी। उसके पास एक देशी कट्टा पड़ा था। जिससे अपने बाएं कान के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि विकास ने दबाव मे आकर आत्महत्या की है। विकास ने इनके नाम सुसाइड नोट में भी दिए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने प्रीति सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।