गोवर्धन में मोबाइल व रूपये छीनने वाले तीन अभियुक्तों को पकड़ा गोवर्धन पुलिस द्वारा…
श्रद्धालुओ के मोबाइल व पैसे छीनने वाले 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया…
लुटा गया माल आरोपियों से मोबाइल और पैसे बरामद…
गोवर्धन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा श्रावण मास में श्रद्दालुओ की भीड को दृष्टिगत रखते हुए दिये गये निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कसबा के सौख अड्डा से 3 अभियुक्तांे में वेदांत, गौरव व रोहित को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों से पंजीकृत मुकदमे में एक मोबाइल रेडमी, रेडमी नोमुकट-8 प्रो बरामद हुआ है। इन लोगों से 750 रूपये बरामद किये गये हैं। बताया गया कि वादी रामबाबू के हाथ से अभियुक्तगण मोबाईल रेडमी नोट- 8 प्रो को छीनकर भाग गये थे। 9 जुलाई को नवल सिंह से अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी की मोटरसाईकल को गिराकर अवैध हथियार दिखाकर वादी से 25000 रूपये लूट ले लिये गये थे। लूट गये रूपयों में से 750 रूपये ही मिले हैं। 18 अगस्त को बिजेन्द्र कुमार शर्मा के साथ अभियुक्तगण द्वारा वादी का मोबाईल छीन ले जाने के बाद उक्त मोबाइल को कहीं फेंक देना बताया गया है। आरोपी वेदांत पुत्र धर्म प्रसाद निवासी कुकडी खेडा थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत, गौरव पुत्र डिगम्बर व रोहित पुत्र डोरीलाल निवासीगण गांव राजपुर थाना गोवर्धन के रहने वाले हैं।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…