डूडा के बनाये आवासों की गुणवत्ता की जांच कराने को कमेटी से डीएम ने दिए आदेश, आवंटन पर देरी से जताई नाराजगी…
गरीबों के लिए बनाये गये मकानों में आवंटन पत्र व्यक्तियों की जांच ईओ एवं सहायक नगर आयुक्त करेंगे : अनुनय…
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलैक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण की बैठक में निर्देश दिये कि स्वयं सहायता समूहों के गठन में और अधिक तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के लिए ऐसी योजनाओं का निर्माण किया जाये जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता मिल सके । उन्होंने कहा कि समूहों को दिये जाने वाला रिवोल्विंग फण्ड का तत्काल भुगतान किया जाये।
जिलाधिकारी श्री चहल ने कहां कि नगर निगम, नगर निकाय व नगर पालिका में किये जाने वाले विकास कार्यों से संबंधित प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव लिये जायें तथा उनके द्वारा बताये गये कार्यों को भी सुझावों में भी शामिल किया जाये। उन्होंने सेल्टर होमों के निर्माण की विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि बनाये गये सेल्टर होमों का निरीक्षण चेयरमेन एवं ईओ करके उनकी वस्तु स्थिति को जानकारी दें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में दिये जाने वाले ऋण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बैंक मेनेजरों के साथ बैठक करके यथा संभव पात्र लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने शहरी पथ विक्रेताओं को दिये जाने वाले 10 हजार रू. के ऋण को तुरन्त दिलवाये जाने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली धनराशि के संबंध में पीओ डूडा को निर्देशित किया कि स्वीकृत 29,500 पात्र व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय दोनों किश्तें समय से दी जायें। साथ ही वृन्दावन, छाता एवं अन्य स्थानों पर बनाये गये आवासों के आवंटनों में भी शीघ्रता बरती जाये। डूडा द्वारा आवंटन में की जाने वाली देरी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एमवीडीए, नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की एक कमेटी बनाकर किये गये कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा ने गरीबों के लिए बनाये गये मकानों में आवंटन पत्र व्यक्तियों की जांच ईओ एवं सहायक नगर आयुक्त के स्तर से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई पात्र व्यक्ति आवंटन में छूट न जाये एवं किसी अपात्र व्यक्ति को आवंटन प्राप्त न हो।
इस अवसर पर एसएलओ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, पीओ डूडा सतीश कुमार कौशिक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. दिलीप कुमार सहित विभिन्न नगर पंचायतों के चेयरमेन आदि उपस्थित थे।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…