अमेररकी सेिा िे अभी तक 3,200 से अचधक िोगों को काबुि से निकािा : व्हाइट हाउस…

अमेररकी अभी तक 3,200 से अचधक िोगों को काबुि से निकािा : व्हाइट हाउस…

वालशगं टि, 18 अगस्त । अमेररका िे अफगानिस्ताि में तालिबाि के सत्ता पर कब्जा जमािे के बाद अभी
तक काबुि से 3,200 से अचधक िोगों को सुरक्षक्षत निकािा है स्जिमें से 1,100 िोगों को तो मंगिवार को निकािा
गया। व्हाइट हाउस के एक अचधकारी िे मंगिवार को बताया, ‘‘आज अमेररका के सैन्य ववमाि 13 उडािों से करीब
1,100 अमेररकी िागररकों, अमेररकी के स्थायी निवालसयों और उिके पररवारों को िेकर आए। हमें इस संख्या के
बढ़िे की उम्मीद है।’’ उन्होंिे कहा, ‘‘हमिे अभी तक 3,200 से अचधक िोगों को बाहर निकािा है स्जसमें हमारे कमी
भी शालमि हैं। इसके अिावा हमिे अफगानिस्ताि के करीब 2,000 ववशेष आव्रजकों को भी अमेररका में ियी जगहों
पर बसाया है।’’
इससे पहिेअमेररका के राष्ट्रीय सुरक्षा सिाहकार जैक सुलिवाि िेकहा, ‘‘हम देश से आ रहे सैन्य मािवाहक ववमाि
में औसति 300 यात्रत्रयों को िाएंगे।’’ उन्होंिे उि खबरों का स्जक्र ककया कक काबुि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंििे
की कोलशश करते हुए कुछ िागररकों को रोका गया, उन्हें वापस भेजा गया या कुछ को तो पीटा भी गया। उन्होंिे
कहा कक बडी संख्या में िोग हवाईअड्डे पर पहुंि रहे हैं। इस बीि, सदि की ववदेश मामिों की सलमनत के ररपस्ब्िकि
सदस्यों िे राष्ट्रपनत जो बाइडि से यह वादा करिे का अिुरोध ककया कक वह काबुि से तब तक िोगों को बाहर
निकाििा जारी रखेंगे जब तक सभी अमेररकी िागररक और उसके सभी अफगाि साझेदार सुरक्षक्षत देश से बाहर आ जाएं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…