मलबे में दबी बस के ड्राइवर का फोन चालू था…
लोगों ने कॉल करके बचाने की गुहार लगाई…
सेना और ITBP रेस्क्यू के लिए पहुंची…
हिमाचल प्रदेश:- बरसात में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में लैंडस्लाइडिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। किन्नौर में बुधवार को पहाड़ों से गिरती चट्टानों ने नेशनल हाईवे-5 से गुजर रही हिमाचल रोडवेज की बस समेत एक ट्रक और दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 60 लोगों के मलबे में फंसने की खबर है। अब तक 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पहाड़ से गुजर रही जो बस मलबे में दब गई थी, उसके ड्राइवर का फोन चालू था। बस के कंडक्टर और मुसाफिरों ने उसी फोन से कॉल करके मदद मांगी। इसके बाद रेस्क्यू टीम लोगों को बचाने पहुंचीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…