यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला…

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला…

लखनऊ, 09 अगस्त। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोरखपुर समेत 9 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और एसपी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य सरकार ने गोरखपुर, उन्नाव, पीलीभीत, बलिया, हापुड़, रामपुर, चित्रकूट, बागपत और ललितपुर के अधीक्षकों (एसपी) को मध्यरात्रि को हुए फेरबदल के तहत हटा दिया है।

गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को इसी पद पर पीलीभीत में स्थानांतरित किया गया है जबकि एसपी, बलिया विपिन टांडा को अब एसपी, गोरखपुर बनाया गया है।

राजकरण नैयर को एसपी बलिया और अंकित मित्तल को एसपी रामपुर लगाया गया है।

अविनाश पांडे प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) प्रयागराज से एसपी उन्नाव और नीरज कुमार जादौन को एसपी बागपत के पद पर तैनात किया गया है।

निखिल पाठक को एसपी, ललितपुर और दीपक भुकर को एसपी, हापुड़ लगाया गया है।

धवल जायसवाल को एसपी, चित्रकूट और शगुन गौतम को एसपी, विजिलेंस बनाया गया है।

सुरेश राव कुलकर्णी को एसपी, इंटेलिजेंस की पोस्ट दी गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…