पिस्तौल के बल पर युवक का अपहरण कर कार लूटी…
गुरुग्राम, 04 अगस्त। घसोला गांव के मोड़ पर स्थित शराब ठेके के पास बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर कार सवार युवक को अपहरण कर लिया और फरीदाबाद छोड़कर कार लेकर फरार हो गए। युवक होंडा सिटी कार में बैठा था, जबकि उसके दो दोस्त ठेके पर शराब लेने गए थे। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार यह शिकायत राजस्थान भरतपुर के गांव लाडलका निवासी तौफिक ने दी है। वह फिलहाल बादशाहपुर में एक लकड़ी फैक्टरी में कारपेंटर का काम करता है। मंगलवार को उसका साला अरशद खान होंडा सिटी कार लेकर आया हुआ था। साले ने यह कार अपने परिचित कासम से कुछ समय के लिए ली हुई है। साले अरशद के साथ साहिल भी था। रात करीब 9 बजे तीनों कार से घसोला गांव के मोड़ पर शराब लेने ठेके पर पहुंचे। ठेके के पास खाली जगह कार खड़ी कर दी। अरशद और साहिल शराब लेने चले गए जबकि तौफिक कार में ही बैठा रहा। कार में चाबी भी लगी हुई थी। आरोप है कि तभी दो अज्ञात युवक आए और कार में बैठ गए।
एक सीट पर बैठ गया जबकि दूसरा पीछे शिकायतकर्ता के पास बैठा और अंदर आते ही इसका मुंह बंद कर पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि शोर मचाया तो जान से मार दूंगा। करीब 100 मीटर आगे जाकर कार रुकी तो दो अन्य बदमाश कार में सवार हो गए और पीड़ित को बंधक बनाकर फरीदाबाद रोड की ओर ले गए। पीड़ित के साथ मारपीट कर डराते-धमकाते रहे। फरीदाबाद में हार्डवेयर चौक के पास पीड़ित को धक्का मारकर कार से गिरा दिया और मोबाइल, 3 हजार रुपये व कार लूटकर भाग गए। पीड़ित को वहां एक परिचित मिला जिसके साथ वो कार में बैठकर गुरुग्राम आया। तब तक यहां मौजूद उसके सालों ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने गुरुग्राम पहुंच लिखित शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-50 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर राहुल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…