सांसद आजम खान की रिहाई के लिए तीन दिवसीय भूख हड़ताल कर…
समर्थन में उतरी नागरिक एकता पार्टी…
लखनऊ। नागरिक एकता पार्टी नगर कमेटी लखनऊ द्वारा नगर अध्यक्ष सलमान मंसूरी के नेतृत्व में सांसद आजम खान की रिहाई के लिए आवाज उठाते हुए शहीद स्मारक पर तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ कर कहा के चार दशकों से उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य व पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ प्रदेश की सरकार द्वारा हो रहे अत्याचार के विरोध में हमारी पार्टी खुलकर मैदान में है। सांसद आजम खान का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नागरिक एकता पार्टी एक ऐसी पार्टी है। जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर न्याय और इंसाफ की राजनीति करती है आजम खान ने हमेशा लोकतंत्र और देश की जनता के हितों की बात करते हुए सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का कार्य किया है। उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तभी से आजम खान के खिलाफ कार्यवाही का सिलसिला जारी है आजम खां के खिलाफ कार्यवाही करके प्रदेश सरकार अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रही है इस तरह की कार्यवाही करके बीजेपी आजम खां की राजनीति को खत्म करना चाहती है मगर नागरिक एकता पार्टी बीजेपी के इन मंसूबों को कामयाब होने नहीं देगी। आजम खान एक उम्र दराज एवं वरिष्ठ कद्दावर नेता है जिन्होंने किसी भी सरकार की गलत नीतियों का हमेशा विरोध किया है। आजम खान की उम्र और वरिष्ठता तथा बीमारी को देखते हुए। सरकार को चाहिए के उन्हें तत्काल पैरोल देकर रिहा किया जाए अगर ऐसा नहीं किया जाता है। तो वरिष्ठ नेता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अफसोस की बात यह है कि आतंकवाद जैसे मामलों में बंद बीजेपी नेता सांसद साध्वी प्रज्ञा को बीमारी के आधार पर जमानत पर बाहर किया जा सकता है बाबा राम रहीम जैसे लोगों को भी कुछ समय के लिए पैरोल मिल सकती है तो फिर आजम खान को क्यों नहीं ?
भूख हड़ताल पर बैठी पार्टी की मंडल उपाध्यक्ष गुलनाज बानो, मंडल प्रभारी अस्मतउल्ला, जिला प्रभारी सीतापुर गय्यूर ख़ान अय्यूबी ने मीडिया से कहां के आज हम लोग तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर हैं। इसके माध्यम से सरकार को बताना चाहते हैं। के राजनीतिक द्वेष भावना के तहत वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ की जा रही कार्यवाही को बंद किया जाए और उन्हें जेल से रिहा किया जाए। सरकार अगर हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम लोग आजम खान की रिहाई के लिए प्रदेश व्यापी अभियान चलाएंगे भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से गुलनाज बानो मंडल उपाध्यक्ष,अस्मतउल्ला मंडल प्रभारी, जिला प्रभारी गय्यूर ख़ान अय्यूबी,शाइना गुलनाज एवं तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…