पत्नी से परेशान कंपनी मालिक ने घर छोड़ा…
पुलिस से फोन पर कहा कि वह एक महीने बाद घर आएगा…
नोएडा। सेक्टर-100 स्थित लोट्स बुलवर्ड सोसाइटी निवासी आईटी कंपनी के मालिक ने पत्नी से परेशान होकर घर छोड़ दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तलाश की तो पति हरियाणा के मानेसर में मिले। पति ने पुलिस से फोन पर कहा कि वह अपनी पत्नी से परेशान है। एक महीने बाद घर आएगा।
सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोट्स बुलवर्ड सोसाइटी में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता है। वह एक आईटी कंपनी का मालिक है। वह मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। पत्नी ने थाने में सेक्टर-39 में पति की गुमशुदगी की शिकायत की। पुलिस ने उसकी तलाश की तो पता चला कि वह हरियाणा के मानेसर स्थित अपने फार्म हाउस में है। जब पुलिस ने कंपनी मालिक के मोबाइल पर कॉल की तो उन्होंने कहा कि वह पत्नी से परेशान होकर ही फार्म हाउस पर आया है। काफी समझाने के बाद व्यक्ति ने घर आने की हामी भरी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…