शांतिपूर्ण ढंग से कोविड नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाएं…
मलिहाबाद थाना परिसर में आयोजित बैठक में सीओ/इंस्पेक्टर ने की लोगों से अपील…
मालिहाबाद (लखनऊ)। मलिहाबाद थाना परिसर में 10 अगस्त को होने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ एक बैठक की गयी, जिसमें क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक नित्यानन्द सिंह ने उपस्थित सम्भ्रान्त लोगों से अपील की कि त्योहार को त्योहार की तरह मनायें। उन्होने कहा कि विशेषकर कोविड गाडलान का पालन किया जाये। इसके चलते मोहर्रम के त्योहार में निकलने वाले जुलूसों को न निकाला जाये।
उन्होने अपील की कि लोग शान्तिपूर्वक ढंग से घरों में ही त्योहार को मनायें। जहां-जहां ताजिया निकाला जाता हैं, उन स्थानों पर विशेष रूप से कोविड गाडलाइन का पालन करते हुये ताजिये को जमींदोज करें। इस अवसर पर थाना प्रभारी नित्यानंद के साथ ही क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति एवं आरक्षी बलराम, लोकेश एवं लोकेश आदि शामिल थे।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,