हैरतअंगेज: मार्निंग वॉक पर निकले जज की टैम्पो से कुचलकर हत्या…
जज उत्तम आनंद (फाइल फोटो) 👆
अस्पताल में कई घंटे तक अज्ञात के रुप में पड़े रहे 👆
इसी टैम्पो से “उड़ाया” गया जज उत्तम आनंद को 👆
दिल दहला देने वाली सीसीटीवी फुटेज आई सामने 👆
हाईकोर्ट ने मामले का स्वत संज्ञान लेकर डीजीपी/एसएसपी को तलब किया…
सुप्रीम कोर्ट में भी “मौत” की गूंज: परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग…
यूपी के शूटर के गुर्गे की जमानत खारिज की थी…
लखनऊ/रांची। झारखंड के धनबाद में कल सुबह मार्निंग वॉक पर निकले एडीजे उत्तम आनंद की टैम्पो की टक्कर से मौत/हत्या की गूंज सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। आज पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से धनबाद में जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उधर झारखंड हाईकोर्ट ने मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए राज्य के डीजीपी व धनबाद के एसएसपी को तलब कर सुनवाई शुरू कर दी है। देश के मुख्य न्यायाधीश ने भी जज उत्तम आनंद की कथित हत्या के सनसनीखेज मामले में झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से बात की है।
टैम्पो चालक सहित तीन लोग गिरफ्तार…..
देर रात पुलिस ने जज उत्तम आनंद को कुचलने वाले टेंपो को गिरिडीह से बरामद कर घटना के समय उसे चला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो आपस में रिश्तेदार हैं। पकड़े गए पिंटू व राहुल वर्मा ने पुलिस को बयान दिया है कि वे नशे में था तथा टैम्पो अनियंत्रित होकर जज साहब से टकरा गया था। जबकि घटना की सामने आई सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मार्निंग वॉक कर जज उत्तम आनंद को पीछे से टक्कर मारने के बाद आराम से वहां से भाग निकला। पुलिस ने टैम्पो के चालक गोपाल सिंह को भी हिरासत में ले लिया है।
झारखंड हाईकोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान कहा कि अगर पुलिस सही ढंग से मामले की जांच में विफल हुई तो इसकी सीबीआई जांच कराकर सजा सकती है। खबर लिखे जाने तक सुनवाई जारी थी। सुप्रीम कोर्ट में विकास सिंह की ओर से कहा गया कि न्यायपालिका को स्वतंत्र और न्यायिक अधिकारी को सुरक्षित होना चाहिए। सीसीटीवी फुटेज से लग रहा है कि यह सुनियोजित साजिश है, फुटेज में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे चल रहे जज को ऑटो ने जानबूझकर टक्कर मारी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने विकास सिंह से इस मामले का जिक्र सीजेआई के सामने करने को कहा है और कहा है कि वह भी मुख्य न्यायाधीश को इस बारे में बताएंगे।
मालूम हो कि बुधवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले जज को टेपो से धक्का मार दिया गया था। घर से ही कुछ दूरी पर वह खून से लथपथ मिले थे, बाद में उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस की जांच आगे बढ़ने के साथ धीरे-धीरे यह स्पष्ट हो रहा है कि जज उत्तम आनंद की मौत महज एक हादसा नहीं बल्कि हत्या की सुनियोजित साजिश है। जज उत्तम आनंद छह महीने पहले ही बोकारो जिले से ट्रांसफर होकर धनबाद आए थे।
टैम्पो मालिक ने कहा कि टैम्पो तो चोरी हो गया था…?
इस मामले में नया मोड़ तब आया क्षजब टैम्पो मालिक ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया कि उसका टैम्पो तो घटना से पहले चोरी हो गया था। जज को “उड़ाने” के लिए जिस ऑटो का प्रयोग हुआ वह पाथरडीह की सुगनी देवी का है। सुगनीदेवी के अनुसार उसका ऑटो चोरी हो गया, तड़के घटना को अंजाम दिया गया।
फूट फूटकर रो पड़े जज के माता-पिता. . . . .
जज उत्तम आनंद के हजारीबाग शिवपुरी स्थिति आवास पर संवेदना जताने वालों लोगों का तांता लगा रहा। देर रात उनका पार्थिव शरीर धनबाद से हजारीबाग लाया गया था। आज जब उनका अंतिम संस्कार किया गया तो उनके माता-पिता फूट फूटकर रो पड़े।
कई चर्चित मामलों की सुनवाई कर रहे थे. . . . .
जज उत्तम आनंद कई बहुचर्चित मामलों की सुनवाई कर रहे थे, जिनमें रंजय सिंह हत्याकांड भी शामिल है। रजंय सिंह धनबाद के बाहुबली नेता और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह का करीबी था। रजंय सिंह हत्याकांड में झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का मौसेरे देवर हर्ष सिंह आरोपित है। न्यायाधीश उत्तम आनंद ने तीन दिन पूर्व इस मामले में गिरफ्तार यूपी के शूटर अमन सिंह के गुर्गे रवि ठाकुर की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। (29 जुलाई 2021)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,