पुलिस अपनी कार्य प्रणाली में और अधिक उन्नत तकनीकों का उपयोग करें: मुकुल गोयल…

पुलिस अपनी कार्य प्रणाली में और अधिक उन्नत तकनीकों का उपयोग करें: मुकुल गोयल…

यूपी 112 मुख्यालय का निरीक्षण करते हुए डीजीपी 👆  

पुलिस महानिदेशक ने किया यूपी-112 के मुख्यालय का निरीक्षण…

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने आज यूपी-112 के मुख्यालय का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीजी 112 द्वारा यूपी-112 की कार्य प्रणाली, तकनीकी-दक्षता आदि के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया गया।
इस दौरान एडीजी 112 अशोक कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा डेटा सेन्टर, सवांद कक्ष, सम्प्रेषण कक्ष, इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर, पब्लिक इम्फार्मेशन सेन्टर, आडिटोरियम, विजिटर गैलरी आदि के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान यूपी-112 ने किस प्रकार प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था के साथ-साथ आमजन को राहत पहुँचाने का कार्य किया गया के बारे में डीजीपी को विस्तृत जानकारी दी गयी।
पुलिस महानिदेशक द्वारा समीक्षा के दौरान यूपी-112 की कार्य प्रणाली में और अधिक उन्नत तकनीको का उपयोग करते हुए इसी प्रकार गुणोत्तर सुधार करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया गया।यूपी-112 वाहय परिसर भ्रमण के दौरान डीजीपी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ रवि जोसेफ लोक्कू , एडीजी 112 अशोक कुमार सिंह, एसपी (प्रशासन) बृजेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय एवं हरेन्द्र प्रताप यादव उपस्थित रहे।

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,