कश्यप क्रिएशन की फिल्में करेंगी अभिनेत्री सेजल द्विवेदी…
बनारस : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की नवोदित अभिनेत्री सेजल द्विवेदी आगामी समय में कश्यप क्रिएशन के बैनर तले निर्मित कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करेंगी।इन फिल्मों की शूटिंग बनारस में की जाएगी।जिनमें बतौर मुख्य नायिका सेजल नजर आने वाली हैं।सेजल मूलतः भागलपुर की रहने वाली हैं और बंगाली परिवार से हैं।लेकिन, वाराणसी से काम करती हैं।आपको ज्ञात हो कि इससे पूर्व सेजल द्विवेदी मेरे ब्रदर की दुल्हन व मांगलिक विवाह में अभिनय कर चुकी हैं।इनके साथ अवनीश दुबे मुख्य अभिनेता अभिनय करने वाले हैं।जबकि,संदीप एस द्विवेदी के निर्देशन में फिल्मों का निर्माण किया जाना हैं।कश्यप क्रिएशन संदीप द्विवेदी का ही हैं और वे आगामी समय में अपने बैनर तले कई फिल्में करने की तैयारी में हैं।
संदीप द्विवेदी ने बताया कि सेजल उनके बैनर की दो फिल्में बँधें एक डोरी से और लागी तुझसे लगन व अन्य में अभिनय करेंगी।जो बनारस में शूट की जाएगी।दोनों ही फिल्में पारिवारिक व मनोरंजक हैं।जिसमें इनके अतिरिक्त भोजपुरी फ़िल्म जगत के अन्य कलाकार भी अभिनय करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…