बंगलादेश एवं म्यांमार से लड़कियों/बच्चों को लाकर बेचने वाले 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार…
एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी 👆 पकड़े गए नूर मुहम्मद, रहमत उलाह एवं शबीउल्लाह 👆
यूपी एटीएस की बड़ी सफलता: गाजियाबाद में ट्रेन से उतारकर की गई गिरफ्तारी…
बरामद दो नाबालिग लड़कियों को आशा ज्योति केंद्र भेजा गया…
लखनऊ। यूपी एटीएस ने मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को आज गाजियाबाद में ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से मिलीं दो नाबालिग लड़कियों को लखनऊ के आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है। ये लोग बांग्लादेश और म्यांमार से महिलाओं व बच्चों को अवैध रूप से भारत लाकर बेचते थे, जिन्हे फर्जी कागज तैयार कर एनसीआर क्षेत्र के जिलों में बसाया जाता था।
मानव तस्करी के इस गिरोह को पकड़ने के लिए यूपीएटीएस के 30 अधिकारियों ने 36 घंटे से अधिक का ऑपरेशन चलाया, तब जाकर उसे सफलता मिली। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने आज दोपहर डीजीपी मुख्यालय में पत्रकारों को ये जानकारी देते हुए बताया कि एटीएस को आरोपियों के पास से मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बांग्लादेश का नागरिकता पहचान पत्र, एटीएम, रेलवे टिकट व यूएनएचसीआर के कार्ड की छायाप्रति, पांच बांग्लादेशी टका और 24480 रुपये बरामद हुए हैं।
एडीजी के अनुसार एटीएस को पिछले कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह बांग्लादेश व म्यांमार के नागरिकों को अवैध रूप से भारत में लाकर और उनके नकली दस्तावेज तैयार करवाकर उन्हें भारत के विभिन्न राज्यों एवं एनसीआर क्षेत्र जैसे नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में बसाता है। जांच करने पर पता चला कि गिरोह का सरगना मोहम्मद नूर उर्फ नूरुल इस्लाम है, जो रोहिंग्या व बांग्लादेशी महिलाओं को शादी और पुरुषों व बच्चों को फैक्ट्रियों में काम करने जैसे प्रलोभन देकर अवैध रूप से भारत में लाकर बसाता है व शादी कराने और बेहतर जिंदगी मुहैया कराने का झांसा देकर उन्हें असामाजिक तत्वों के हाथों बेच देता है।
इसके बदले ये मानव तस्कर पीड़ित व्यक्तियों, महिलाओं व बच्चों का आर्थिक, शारीरिक व मानसिक शोषण करते हैं। इससे धन अर्जित करते हैं। निगरानी में पता चला कि नूर मोहम्मद कुछ रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों के साथ ट्रेन से दिल्ली जा रहा है। जिस पर यूपी एटीएस की टीम ने पांच व्यक्तियों को गाजियाबाद में ट्रेन से उतारकर उनसे पूछताछ की। जिसके बाद गिरोह में शामिल तीन व्यक्तियों बंगलादेशी नागरिक मुहम्मद नूर उर्फ नूरूल इस्लाम, म्यांमार नागरिक शबीउर्रहमान उर्फ शबी उल्ला एवं म्यांमार नागरिक रहमत उल्ला को गिरफ्तार किया गया। (27 जुलाई 2021)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,