नहर पाटकर बना लिए गए पक्के मकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया…
जेसीबी व पोकलैंड मशीनों ने तोड़ा पक्का निर्माण 👆 जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार: छह वर्ष से था कब्जा 👆
सिंचाई विभाग की डेढ़ करोड़ की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई…
छह साल पुराने अवैध कब्जे पर हुई बड़ी कार्रवाई…
उन्नाव। जनपद उन्नाव में सिंचाई विभाग की 2.5 एकड़ जमीन लगभग 1.5 करोड़ रूपये की कीमत की अवैध कब्जाधारियों से करायी गयी खाली। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह के निर्देश पर जनपद में सिंचाई विभाग की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से हटवाकर लगभग ढाई एकड़ जमीन मुक्त करायी गयी। इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपये है।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के अनुसार विकासखण्ड नवाबगंज के ग्राम सोहरामऊ में स्थित बनीनार्थ पम्प नहर की मुख्य नहर एवं सोहरामऊ माइनर पर 11 व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था, जिसकी एफआईआर सोहरामऊ थाने में 28 सितम्बर 2020 को करायी गयी थी। गाटा संख्या 167 एवं 80 (आंशिक रूप से) पर अवैध रूप से काबिज 5 व्यक्तियों के द्वारा किये गये कब्जे को 1 फरवरी, 2021 को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, परन्तु 6 लोगों द्वारा पक्के भवनों का निर्माण करा लिया गया था। इन लोगों को लगातार नोटिस देने के उपरान्त भी अवैध कब्जा नहीं हटाये जा रहे थे, ये कब्जा लगभग 6 वर्ष पुराने थे।
प्रमुख अभियंता (यांत्रिक) देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर किए गए इन अवैध निर्माणों को सिंचाई विभाग की जमीन से हटाने के लिए जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कड़े निर्देश देते हुए कहा था कि सिंचाई विभाग की जमीन पर जहां भी अवैध कब्जा किया गया हो, उसे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तत्काल हटाया जाय। इसी क्रम में इस जमीन को 10 जेसीबी एवं 2 पोकलैण्ड मशीनों की मदद से कब्जा हुई जमीन को खाली करा लिया गया।
अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ही इस मुख्य अभियंता (नलकूप-मध्य) लखनऊ आलोक गोयल, अधीक्षण अभियंता नलकूप मण्डल लखनऊ अरविन्द कुमार यादव के अलावा अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खण्ड-6 रायबरेली विनोद कुमार, अधिशासी अभियंता नलकूप निर्माण खण्ड लखनऊ मो. आसिफ, अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड लखनऊ संदीप कठेरिया तथा अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड उन्नाव संत लाल प्रसाद मौजूद रहे।
पत्रकार रिपुदमन शुक्ला की रिपोर्ट, , ,