*क्रूरता की हद: तीन वर्ष के मासूम की बलि देकर शव को गढ्ढे में दफनाया…..*
*ऑटो से महिला व उसके साथी तंत्र-मंत्र का सामान लेकर आए थे, सभी हुए फरार*
*दिल दहला देने वाली घटना से ग्रामीणों में हड़कंप*
*घटनास्थल पर पड़ा मिला तंत्र मंत्र का सामान* 👆
*पुलिस कप्तान का दावा: जल्द पकड़े जायेंगे हत्यारे* 👆
*लखनऊ/आगरा।* यूपी के आगरा जिले में पिनहाट थाना क्षेत्र के जोधपुरा से सामने आई दिल दहला देने वाली खबर। आगरा-राजस्थान बार्डर पर चंबल के बीहड़ में अज्ञात लोगों ने 3 वर्षीय मासूम की बली देकर की हत्या, मचा हड़कंप। ग्रामीणों की सूचना पर गहरे गड्ढे से पुलिस ने मासूम बच्चे को मृत अवस्था में निकाला बाहर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक महिला सहित आए 4 लोगों ने जंगल में पहुंचकर किया तंत्र-मंत्र और बच्चे को गढ्ढे में दफनाकर हुए फरार। दिल दहला देने वाली घटना से ग्रामीणों में मचा हड़कंप पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
गांव वालों के मुताबिक एक महिला समेत चार लोग ऑटो में सवार होकर आए थे, ऑटो को गांव से कुछ दूरी पर खड़ा करके हाथों में सामान लेकर वे सब जंगलों की तरफ चले गए। चंबल के बीहड़ के किनारे इन अज्ञात लोगों ने फावड़े से गड्ढा खोदकर तंत्र-मंत्र किया और बाद में गड्ढे को पूरी तरह से बंद कर सामान आदि बीहड़ में ही फेंक कर ऑटो में सवार होकर भाग गए। जंगल में पशु चरा रहे ग्रामीणों को कुछ शक हुआ तो उन्होने पास में जाकर देखा तो वहां तंत्र-मंत्र की सामग्री पड़ी हुई थी। साथ ही चाकू, फावड़ा और कपड़े भी पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने गड्ढा खुदवाया तो सबकी आंखें दहशत के कारण फटी रह गईं। गड्ढे के अंदर तीन साल के मासूम बच्चे का शव दफन था।
*रात एक बजे शव को गढ्ढे से बाहर निकलवाया गया…*
पुलिस ने रात एक बजे शव को गढ्ढे से बाहर निकलवाया। हत्यारों ने मासूम को मारने के बाद तीन फीट गहरे में दबा दिया था। बच्चे के शव को लाल कपड़ों में लपेटा गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद पुलिस ने पहले ध्यान नहीं दिया था, रात में एसपी (ग्रामीण) के वेंकटेश को सूचना दी गयी उनके आदेश पर थाना पिनाहट प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को निकलवाया।
आगरा के एसएसपी मुनिराज ने कहा है कि अभी बच्चे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आरोपियों के बारे में सुराग ढूंढे जा रहे हैं। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। (25 जुलाई 2021)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*