सरे आम पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल पम्प मालिकों द्वारा ग्राहकों की जेब पर डाला जाता है डाका…
मथुरा – पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल पम्प मालिको की तूती बोलती है जी हाँ मित्रों खुलेआम और धड़ल्ले से पेट्रोल पंपो पर ग्राहकों को लूटा जाता है अब हम इसे लूट ना कहें तो क्या कहे आए दिन किसी ना किसी पम्प से ऐसी ख़बर आही जाती है कभी मिलावट के रूप में तो कभी घटतौली के रूप में फ़िलहाल ताज़ा मामला है जनपद मथुरा के छाता तहसील अंतर्गत अकबरपुर शेरगढ मार्ग स्थित नौगाँव के क़रीब एस्सॉर पेट्रोल पम्प का जहाँ शुक्रवार शाम क़रीब पाँच बजे के आस पास एक बाइक सवार व्यक्ति ने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया और वह वहाँ से चला गया जब रास्ते में उसकी बाइक बंद हो गई और तमाम प्रयासों के बाद भी स्टार्ट नहीं हुई तो उसने पेट्रोल चैक किया तो उसमें पानी मिला हुआ दिखा और वह पेट्रोल पम्प पर वापस आया और उसने पैट्रोल दिखाया तो उल्टा उस पर ही दवाब बनाया गया तभी इसकी सूचना मिलते ही वहाँ लोग इकट्ठा हो गए और मीडिया कर्मी भी पहुँच गए और पूरा मामला कैमरे में क़ैद हो गया। तभी पेट्रोल पम्प कर्मियों ने मामले को बढ़ता देख पेट्रोल नहीं होने का बोर्ड लगा दिया और आनन फ़ानन में टैंकों में भरे मिलावटी पेट्रोल को ड्रामों में निकलवा लिया और वहाँ से ग़ायब कर दिया गया। अब सवाल ये उठता है कि क्या इन लोगों की कोई जाँच विभाग द्वारा नहीं की जाती है या फिर आँख बंद करके ऐसे ही खानापूर्ति की जाती है क्या इनके लिए प्रशासन के पास इनकी गुणवत्ता या माप प्रक्रिया को समय समय पर औचक निरीक्षण कर जाँच करने के लिए रूटीन चैकिंग का कोई प्लान नहीं है। अब देखते हैं कि इस मामले में ऐसे पेट्रोल पम्प मालिकों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती या इस मामले को भी यूँही दबा दिया जाता है और आम आदमी को ऐसे ही लुटने के लिए उनके ही हाल पर छोड़ दिया जाता है।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…