विजय श्री प्रदर्शन कर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने भारतीय ओलंपिक दल की जीत की दी शुभकामनाएं..ज्योति बाबा…

विजय श्री प्रदर्शन कर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने भारतीय ओलंपिक दल की जीत की दी शुभकामनाएं..ज्योति बाबा…

कानपुर 22 जुलाई l दुनिया के सबसे बड़े 23 जुलाई से प्रारंभ हो रहे खेल मेले ओलंपिक में भारतीय टीम की जीत के लिए शुभकामनाओं के साथ जीत की दुआ मांगी गई,क्योंकि इस बार हमने ओलंपिक में सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल भेजा है और हमें बॉक्सिंग स्विमिंग कुश्ती और टेनिस में विशेष पदको की आशा है भारतीय टीम के साथ हर भारतीय पूरे वेग और उल्लास के साथ मनोबल बढ़ाने के लिए हर पल खड़ा है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के तत्वाधान में नशा हटाओ,कोरोना मिटाओ,खेल और खिलाड़ियों को बढ़ाओ,बेटियों को सम्मान दिलाओ अभियान के अंतर्गत भारतीय ओलंपिक दल का मनोबल बढ़ाने के लिए आयोजित विजय श्री प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा जी ने आगे बताया कि हम कभी हॉकी में दुनिया के बादशाह थे और दुनिया को हॉकी की बारीकियों से परिचित कराया,आज केंद्रीय सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को जिस तरह प्रोत्साहित किया जा रहा है उसका परिणाम टोक्यो ओलंपिक के साथ आने वाली सभी प्रतियोगिताओं में दिखाई पड़ेगा,राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महिला प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा ने कहा कि इस बार महिलाओं से हर भारतीय को ओलंपिक पदक की विशेष आशा है क्योंकि भारत की बेटियों ने अपने दमखम से हर क्षेत्र में चहुमुखी प्रदर्शन द्वारा दुनिया को चमत्कृत किया है हम सब भारतीय महिलाएं टीम की जीत के लिए विजई विश्व तिरंगा प्यारा के मान सम्मान को बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं देती हैं कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी ने राष्ट्रगान गाया तथा प्रदर्शन का समापन मंडल अध्यक्ष प्रीति सोनी ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम से किया,अंत में सभी को अपने बच्चों को पढ़ो इंडिया के साथ खेलो इंडिया की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई l
अंत में सभी ने भारतीय ओलंपिक टीम की जीत की शुभकामनाओं के साथ गगनभेदी नारे भी लगाए l अन्य प्रमुख संगीता तिवारी,निर्मला राठौर,संगीता दीक्षित,दीप्ति अवस्थी,विनीता सिंह,हर्ष सोनी,संगीता गुप्ता,नीतू गुप्ता,दीपक सोनकर,रोहित कुमार,हरजीत सिंह सहगल,श्री नारायण मिश्र,योगी ,प्रदीप केडिया,यशस्वी बाजपेई,अनिल सिंह चंदेल इत्यादि थे
रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसायटी योग ज्योति इंडिया

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…